Shri Gangotri Dham Pariwar

श्री गंगोत्री धाम परिवार आप सभी यात्रा प्रेमी साथियों का अनन्त ऊर्जा और आस्था के इस दिव्य और पावन क्षेत्र उत्तराखण्ड की यात्रा पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता है.

उत्तराखंड की इस यात्रा में  आपके चयन और जरूरत के अनुसार तीर्थ यात्रा ,आध्यात्मिक प्रवास, साहसिक और पैदल पथ यात्रा , स्थानीय 

चर्चित जगह के दर्शनों  के साथ-साथ चारधाम यात्रा  की सम्पूर्ण ब्यवस्था, जिसमे टूर गाइड, यात्रा सहायक, वाहन, भोजन, आवास, तीर्थ पुरोहित और आचार्य, कर्मकांड विशेषज्ञ, ज्योतिषाचार्य, हीलिंग सेवाएँ जेसे योग-ध्यान, आयुर्वेद,अनुष्ठान,रेकी  इत्यादि की सेवा और ब्यवस्था न्यूनतम राशि के भुगतान पर आपको उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

हमारा उद्देश्य इस दिव्य और पावन क्षेत्र में आपकी इस विशेष  यात्रा को सुखद और अविस्मरणीय बनाना है और हम विश्वास दिलाते हें कि हमारे साथ आपकी यह यात्रा आपके जीवन में एक खूबसूरत स्मृति के रूप में शामिल होगी .

इन्ही आशाओं के साथ..

आपका अपना

श्री गंगोत्री धाम परिवार,

उत्तराखंड